महाविद्यालय की स्थापना एवं संक्षिप्त परिचय


ज्ञान ज्योति का पावन मंदिर, मानवता का हार है |
एकात्मता का निलय सुन्दर, सद्ज्ञान का परिवार है |

महाविद्यालय : एक दृष्टी में
कालिन्दी सिंह महाविद्यालय की स्थापना इशोपुर, माहपुर, गाजीपुर, ऊ० प्र० में की गयी |" उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरात्रि वोधत " अर्थात उठो, जागो और उच्चता को प्राप्त करो का सन्देश लिये हुए यह महाविद्यालय अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं |

महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, राष्ट्रीय सेवा योजना ( N.S.S.) रोवर्स/रेंजर्स कार्यक्रम में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता रहती हैं |

वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं |

श्री संजीव कुमार सिंह
प्रबन्धक
कालिन्दी सिंह महाविद्यालय
इशोपुर, माहपुर, ग्राम- सिधौना, पोस्ट-रामपुर,
गाजीपुर, ऊ० प्र०, भारत


© Kalindi Singh Mahavidyalaya, Eshopur, Mahpur, Ghazipur, U.P., India  |  Contact Us  |  Sitemap   

FacebookTwitterPinterest
email page print page large type small type
Designed By: Shining Softech